– इंस्पायर अवार्ड मानक की नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी
मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इंस्पायर अवार्ड मानक की मुरादाबाद नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा ने सोमवार को बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक के पोर्टल पर नामांकन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। जिसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया हैं।
बबीता मेहरोत्रा ने आगे बताया कि बबीता मेहरोत्रा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व नवाचारी योजनाओं में से एक इंस्पायर अवार्ड मानक योजना है जो बाल वैज्ञानिकों के विचारों को एक दिशा, एक प्लेटफार्म प्रदान करती है और उनके विचारों को एक प्रोत्साहन राशि के रूप में डीबीटी के माध्यम से चयन होने पर 10 हजार रुपये भी प्राप्त होते हैं यह चयन की प्रक्रिया जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक जाती है और उसके बाद विचारों को जापान की यात्रा भी कराई जाती है जहां कुछ विचारों को पेटेंट भी किया जाता है जनपद मुरादाबाद का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि इंस्पायर में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराया जाए जिससे उनके बाल विचारों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिल सके।
उन्होंने आगे बताया कि मुरादाबाद में अभी तक माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कुल मिलाकर 791 विद्यालयों ने 3216 बच्चों के विचारों का नामांकन इंस्पायर अवार्ड मानक के पोर्टल पर कर दिया हैं। हमारे जनपद की पूरे प्रदेश में नामांकन में प्रथम स्थिति हैं अपना स्थान बनाए हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल