शिमला, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के कुलपति ने विश्व विद्यालय अध्यादेश के प्रावधानों के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से सम्बद्ध सभी सरकारी व गैर सरकारी काॅलेजों में स्नातक व शास्त्री कक्षाओं में प्रवेश लेने की तिथि को 12 सितम्बर तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी कुलसचिव डा. विरेन्द्र शर्मा ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय (सरकारी व निजी) में स्नातक व शास्त्री कक्षाओं में प्रवेश की तिथि 12 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है ताकि उन विद्यार्थियों को लाभ मिल सके जो विद्यार्थी किन्हीं कारणवश निर्धारित समय में महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाए हैं। उन्होंने सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को इन आदेशाें को लागू करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला