Haryana

पिल्लूखेड़ा तहसील में डाटा एंट्री ऑपरेटर चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय।

जींद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पिल्लूखेड़ा तहसील के डाटा एंट्री ऑपरेटर को लोन की रपट लिखने की एवज में चार हजार रिश्वत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में गांव जामनी निवासी भगत सिंह ने बताया कि वह जमीन पर लोन लेने चाहता था। इसके लिए वह पिल्लूखेड़ा तहसील में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश से मिला और रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। वेद प्रकाश ने हस्ताक्षर करने के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांगी। रिश्वत राशि न दिए जाने पर रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। जिसके चलते उसका कार्य अटक गया।

शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के आठ नोट राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर थमा दिए। संपर्क साधने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश ने शिकायतकर्ता को पिल्लूखेड़ा तहसील में बुला लिया। रिश्वत राशि दिए जाने के साथ इशारा करने पर एसीबी की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को काबू कर लिया और उसके कब्जे से ली गई रिश्वत राशि को बरामद कर लिया।

एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top