Chhattisgarh

बलौदाबाजार : योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने चलेगा दस्तक अभियान

collecter baithak

हर माह नोडल अधिकारी करेंगे गांव का निरीक्षण

बलौदाबाजार,16 जुलाई (ह‍ि.स.)। योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने क़े लिए जिले में नवाचार क़े रूप में दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है।

अभियान क़े तहत प्रत्येक गांव क़े लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो माह क़े प्रथम सप्ताह गांव का निरीक्षण एवं लोगों से चर्चा कर योजनाओं एवं समस्याओं की जानकारी लेंगे। निरीक्षण की जानकारी को दस्तक एप्प में अपलोड करना होगा। निरीक्षण प्रतिवेदन का समय- सीमा में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय -सीमा की बैठक में दस्तक अभियान क़े सुचारु क्रियान्वयन क़े लिए जरुरी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सोनी ने जिले में दस्तक अभियान क़े क्रियान्वयन क़े सम्बन्ध में बताया कि अभियान का उद्देश्य सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना तथा गांव क़े विकास कार्य को गति देना है। जिले क़े करीब 520 गांव क़े लिए एक- एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी आवंटित गांव को गोद लिए हुए गांव की तरह उसके विकास क़े लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा,

पेयजल, बिजली, सडक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, खाद्य विभाग, क़ृषि विभाग एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों एवं योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आवंटित गांव का औचक निरीक्षण करें और योजनाओं क़े क्रियान्वयन की जानकारी लेकर सरपंच सचिव से ग्राम विकास या किसी प्रकार कीसमस्या हो तो उस पर चर्चा करें।

कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा की समीक्षा करते हुए जिन आवेदनों का निराकरण शिविऱ में नहीं किया जा सका है उनका निराकरण भी शीघ्रता से कराने क़े निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बारिश की स्थिति कों देखते हुए खरीफ सीजन की खेती क़े लिए किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए एसडीएम एवं क़ृषि विभाग क़े अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य बल्दाकछार और अवराई गांव क़े शतप्रतिशत लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने क़े लिए शिविर लगाने तथा योजनाओं से लाभान्वित करते हुए गांव क़े विकास क़े लिए आवश्यक कार्यवाही करने क़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सीपीग्राम, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन सहित समय सीमा क़े आवेदनो क़े निराकरण तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top