

जौनपुर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के टेकारी मोड़ पास शनिवार सुबह हुए मार्ग दुर्घटना में पुलिस विभाग में तैनात दारोगा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दी है।
पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई कि गाजीपुर के मूल निवासी शेषनाथ यादव 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती प्रतापगढ़ जिले की देहात कोतवाली में थी। दरोगा अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जौनपुर आये थे। यहां से शनिवार सुबह प्रतापगढ़ वापस लौट रहे थे। तभी समाधगंज के पास टेकारी मोड़ के पास हुए मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज के सीओ समेत कई पुलिस कर्मी सिकरारा थाने पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
