Uttar Pradesh

मुल्जिम की जगह जज को तलाशने वाले दरोगा लाइन हाजिर, जांच शुरू

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोर्ट द्वारा जारी वारंट की तामील के लिए पुलिस अभियुक्त के स्थान पर जज को ही तलाशती रही। पुलिस ने अभियुक्त के स्थान पर जज के न मिलने की रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल कर दी। कोर्ट द्वारा एसएसपी को कार्यवाही हेतु पत्र लिखे जाने के बाद एसएसपी ने वारंट की तामील करने वाले व रिपोर्ट लगाने वाले उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन फिरोजाबाद नगमा खान के न्यायालय में सरकार बनाम राजकुमार आदि चोरी एवं चोरी का माल बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन है। आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू निवासी कोटला रोड, पीके मांटेसरी स्कूल के पास, थाना उत्तर गैरहाजिर चल रहा है। उसके विरुद्ध न्यायालय से कई बार वारंट जारी किए गए। इसके बाद भी अभियुक्त के हाजिर न होने पर न्यायिक अधिकारी नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ कुर्की की कार्रवाई जारी करने का आदेश दिया।

एसआई बनवारी लाल ने न्यायालय में यह रिपोर्ट दाखिल की कि उनके द्वारा वारंट तामील कराने के लिए नगमा खान को अंकित पते पर काफी तलाश किया गया, लेकिन इस नाम की कोई अभियुक्ता इस पते पर नहीं रहती है।

न्यायिक अधिकारी नगमा खान ने इस रिपोर्ट पर हैरानी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाया और ड्यूटी के प्रति लापरवाही माना। मुकदमे में अग्रिम तिथि 26 अप्रैल तय की गई। इसके साथ ही न्यायाधीश नगमा खान ने आईजी रेंज आगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को पत्र लिखा था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक बनवारी लाल थाना उत्तर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण में विभागीय जाँच भी संस्थापित कर दी गई है। इस प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा संपादित की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top