RAJASTHAN

दरगाह शरीफ पहुंचे बॉलीवुड कलाकार, पहलगाम हमले पर जताया शोक

बॉलीवुड अभिनेता

अजमेर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड अभिनेता शहजाद खान और अली खान शुक्रवार को अजमेर पहुंचे। यहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। दोनों कलाकारों ने देश में शांति, एकता और भाईचारे के लिए दुआ मांगी और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया।

अभिनेता अली खान

ने दरगाह में जियारत के बाद मीडिया से बातचीत में अभिनेता अली खान ने पहलगाम हमले को पूरे देश पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ, वह सिर्फ वहां तक सीमित नहीं है। इसकी लहर पूरे देश में महसूस की जा रही है, यहां तक कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी। हम सभी स्तब्ध हैं और कई शूटिंग प्रोजेक्ट्स रुक गए हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी भी कश्मीर में एक हफ्ते की शूटिंग प्लान थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। अली ने कहा कि 26 लोगों की शहादत बेहद दर्दनाक है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है और न इसकी कोई जात, न धर्म। सरकार को इसका करारा जवाब देना चाहिए।

अली ने कहा कि “26 लोगों की कुर्बानी बहुत बड़ा नुकसान है। आतंकवाद केवल नफरत फैलाने का ज़रिया है। शहजाद खान ने हमले को बेहद दर्दनाक करार देते हुए कहा कि “इंसानियत को शर्मसार किया गया है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हम सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त सजा दी जाए।” उन्होंने कहा कि देश को ऐसी घटनाओं से मुक्त कराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।

दोनों कलाकारों ने दरगाह में जियारत के दौरान हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को संबल मिलने की विशेष दुआ की।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top