लखनऊ, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दारोगा ध्यान सिंह (39) की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। बुधवार को वह शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे। सिपाही पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी थी। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
एडीसीपी दक्षिण राजेश यादव ने बताया कि मूलरूप से कौशांबी जनपद का रहने वाला दारोगा ध्यान सिंह सिपाही पत्नी प्रियंका के साथ अर्जुनगंज में किराये के मकान में रहते थे। 2018 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था। उनकी कोई संतान नहीं थी। दारोगा बुधवार को सेविंग कराने की बात कहकर निकले और वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गुरुवार को एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त के लिए शुक्रवार को परिजनों को बुलाया गया। सिपाही पत्नी ने कपड़ों के आधार पर अपने लापता पति ध्यान सिंह के रूप में की है।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस काे सिपाही पत्नी से जानकारी मिली है कि लखनऊ में एडीजी कार्यालय में वह तैनात थे। पिछले दिनों जालौन के लिए तबादला हो गया था। गुरुवार को रवानगी थी। शुक्रवार को दारोगा की लाश मिली है। दारोगा यहां कैसे पहुंचे, क्या हुआ था। उसकी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक