Uttar Pradesh

समितियों से डीएपी व बीज भंडार से चना का बीज हुआ गायब

समितियों से डीएपी व बीज भंडार से चना का बीज हुआ गायब

किसान परेशान, बाजार से खरीद रहा घटिया खाद बीज हमीरपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को प्रशासन किसानों को डीएपी के साथ चना आदि का बीज मुहैया कराने में असफल साबित हो रहा है। एक सप्ताह पूर्व आई डीएपी से किसानों की मांग पूरी नहीं हो सकी है। किसान मजबूर होकर बाजार से घटिया किस्म की डीएपी महंगे दामों में खरीदकर बोने को मजबूर है। कृषि विभाग महंगे दामों पर बिक रही डीएपी पर अंकुश लगाने में असफल है।

वर्तमान समय में चना की बुवाई का पीक सीजन है। पिछले एक सप्ताह से कस्बे की समितियों से डीएपी गायब है। किसान प्रतिदिन समितियों के चक्कर काट रहा है और मजबूर होकर बाजार से महंगे दामों में घटिया डीएपी खरीदकर फसले बोने को मजबूर है। किसान भूपेंद्र यादव, प्रदीप गुप्ता, राज किशोर, इंद्रपाल यादव, अनिल कुमार, राजा भैया, दयाराम आदि ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे के सभी दुकानदार 18 सौ रुपए प्रति बैग डीएपी बेच रहे हैं। कृषि विभाग अधिक दामों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। वहीं सुमेरपुर राजकीय बीज भंडार से पिछले एक पखवारे से ज्यादा समय से चना का बीज गायब है। इससे किसान परेशान है। बीज गोदाम प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि चना का बीज इसी सप्ताह आने की उम्मीद है। किसान परशुराम यादव, अशोक कुमार, मानसिंह, जितेंद्र सिंह, गया प्रसाद, रामूपाल, महेश पाल आदि ने बताया कि चना के बीज समय पर उपलब्ध न होने से दलहन का रकबा घटेगा और गेहूं का रकबा बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top