Bihar

किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराएं डीलर :डीएओ

डीलरो के साथ बैठक करते डीएओ

-खरीफ योजना को लेकर हुई बीआरबीएन की बैठक

-किसानो को अनुदानित दर पर मिल रहा है हाइब्रिड धान,अरहर व ढईंचा बीज़

पूर्वी चंपारण,24 मई (Udaipur Kiran) ।जिला क़ृषि कार्यालय परिसर स्थित आत्मा सभागार में शनिवार को खरीफ योजना को लेकर बीआरबीएन डीलरों की बैठक हुई। जिसमे जिला क़ृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने का काम करें। बीज वितरण में अनियमितता नहीं होनी चाहिए। किसानों को अनुदानित बीज लेने के लिए अपने स्तर से भी जागरूकता लाएं।

उन्होंने कहा कि हाइब्रिड धान पर प्रति किलो एक सौ पचास रुपए विभाग अनुदान दे रहा है । किसानों को बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाय। समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने वाले डीलर पर कार्रवाई होगी। बैठक में बीआरबीएन के जिला वितरक नीरज जायसवाल, रामबाबू कुंवर, संजय ठाकुर, अजय कुमार, चूमन पाण्डेय, रामकिशोर सिंह, राकेश कुमार, रोहित सिंह, क़ृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top