हरिद्वार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कनखल समेत आसपास के क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आवाजाही पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हाथी अब रात्रि के साथ-साथ दिन में भी बाजारों और कालोनियों में पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
सेठी ने कहा कि हाथियों की बढ़ती संख्या से बच्चों, बुजुर्गों और आम जनता के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। विशेष रूप से स्कूलों के आसपास हाथियों का आना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग इस समस्या से निपटने में नाकाम रहा है और सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले कोहरे के मौसम में स्थिति और अधिक खराब हो सकती है क्योंकि कोहरे में हाथियों को देख पाना मुश्किल होगा। उन्होंने वन विभाग से प्रभावी कदम उठाने और हाथियों की आवाजाही को रोकने की मांग की है।
मांग करने वालों में जगजीतपुर अध्यक्ष व्यापार मंडल रणवीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राकेश सिंह, सोनू चौधरी, एसके सैनी प्रमुख थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला