–स्वामी ब्रह्मानंद के 130वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय दंगल का समापन
हमीरपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को स्वामी ब्रह्मानंद के 130वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल के अंतिम दिन कुल 21 कुश्ती हुई।
दंगल का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर प्रसाद सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की ।जिसमें कोमल औता को गोपी राठ ने पटकनी दी। साजिम अली कानपुर ने बादल को, अमर सिंह धवल ने लखन पन्ना को, विनय धवल ने विजय गोरखपुर को, भूपेंद्र कानपुर ने भारत राजस्थान को, रवि शंकर दास ने राजू को, मयंक जराखर ने हर्ष उन्नाव को, नवाज अली लुधियाना ने विवेक हाथरस को, विशाल हरियाणा ने नीरज बांदा को, मंगल सिंह ने रमेश कर्वी को, गोविंद भोली ने मुल्तान हरियाणा को पटकनी दी उदल धवल और बलेश कुमार के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी।
महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे खुशी पाल लखनऊ ने आरती उत्तराखण्ड को पटकनी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ वरुण कुमार सिंह, डॉ सरजू नारायण, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ अतुल शुक्ला, डॉ आर बी शर्मा एवं कर्मचारी गढ़ में धर्मेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, कैलाश चंद्र, मोहन सिंह, राजेंद्र झा, राजकुमार, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार तिवारी एवं आर के मिश्रा ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा