भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नृत्य,गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि संभावना का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रविवार, 22 दिसंबर को प्रहलाद कुर्मी एवं साथी, सागर द्वारा राई नृत्य, केवल कुमार एवं साथी, अनूपपुर द्वारा गोण्ड जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य एवं नागेंद्रनाथ पाण्डेय एवं साथी, आरा द्वारा भोजपुरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में प्रति रविवार दोपहर 02 बजे से आयोजित होने वाली गतिविधि में मध्य प्रदेश के पांच लोकांचलों एवं सात प्रमुख जनजातियों की बहुविध कला परंपराओं की प्रस्तुति के साथ ही देश के अन्य राज्यों के कलारूपों को देखने समझने का अवसर भी जनसामान्य को प्राप्त होगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत