दमोह, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दमोह नगर में टाकीज तिराहा पर निर्माणाधीन माल को सील करने एवं नाप जोख की कार्यवाही मंगलवार को प्रातः8 बजे से की गयी। नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद की टीम ने अचानक माल को सील करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
विदित हो कि लभगग दो बर्ष से चल रहे माल के निर्माण के समय से ही नियमों की अनदेखी करने के आरोप लग रहे थे। मामला गत सप्ताह उस समय विवादों में आया जब पुरैना तालाब जहां माल का पीछे का हिस्सा पडता है वहां पर अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही की गयी थी। जिनको हटाया गया था उनमें से कुछ लोग लगभग दो से तीन दशक से भी अधिक समय से रह रहे थे।
हिन्दुवादी संगठनों ने गत सप्ताह एक बड़ा आंदोलन कर तहसीलदार मोहित जैन का पुतला जलाया था वहीं नगर पालिका एवं प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद नगर पालिका ने नगर के कुछ क्षेत्रों में जाकर दुकानों का सील करने की कार्यवाही की थीं।
आज नगर पालिका परिषद ने निमाणाधीन माल को सील करने के साथ नाप जोख किया।
नपा के अधिकारियों ने नियमों के उलंघन की बात को मीडिया के सामने स्वीकार किया। कार्यवाही के दौरान अरविंद राजपूत अधीक्षक नपा सुरेन्द्र अहिरवार एई नपा सर्वेयर तपन मिश्रा,अतिक्रमण प्रभारी संजय अहिरवार, इंजी.प्रांजल राय, जितेन्द्र पटेल एवं प्रेम परोचे सहित पुलिस एवं नपा का अमला मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव