दमोह, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । दमोह जिले के हटा ब्लाक के ग्राम बरोदा में एक खेत में बनी झोपडी में गत दिवस आग लगने से झुलसी तीसरी मासूम बच्ची की भी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर मामले को लेकर दुख व्यक्त करते हुये चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है।
दमोह जिले के ग्राम बरोदा में खेत में बनी झोपड़ी में बुधवार की शाम ये हादसा हुआ है। खेत में आदिवासी मजदूर काम कर रहे थे वहीं उनकी तीन बेटियां 3 साल की कीर्ति 4 साल जान्हवी और 5 महीने हीर खेत मे बनी झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान अचानक झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देखकर बच्चियों के माता पिता उन्हें बचाने के लिए दौड़े, हालांकि जब तक वो पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया था, इसकी वजह से तीनों बुरी तरह से जल गईं। तीनों जली मासूम बच्चियों को लेकर हटा के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद उन्हें दमोह रेफर किया गया, जिला अस्पताल में दो मासूमों 4 साल की जान्हवी और 5 महीने की हीर ने दम तोड़ दिया है। वहीं तीसरी बच्ची ने गुरुवार को चिकित्सा के दौरान दम तोड दिया। आदिवासी मजदूर प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं जो दमोह में मजदूरी करते थे। घटना के पीछे कारण पुलिस प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बता रही है।
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव