दमोह, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एक बडे जुआ फड पर कार्यवाही करते हुये आरोपियों से 16 लाख जप्त किये हैं। दमोह जिले में जुआ पर हुई आज तक की यह सबसे बडी कार्यवाही बतायी जाती है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवशी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुये बताया कि नगर के जटाशंकर क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान यह सफलता पुलिस को मिली है। उन्होने बताया कि कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका साईवर सेल की है जिसकी सूचना पर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि जिले के बाहर के अनेक जुआडी हैं जिनसे 16 लाख नगद,22 मोबाईल, कार एवं दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया है।
उन्होने बताया कि 17 आरोपियों से 35 लाख का मशरूका जप्त किया है। आदतन आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। एसपी सोमवंशी ने बताया कि नगर के यशवंत चौक पर भी जुआ एक फड पर कार्यवाही की गयी है जहां से आठ आरोपियों से 16 हजार रूपये जप्त किये गये। पत्रकार वार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव