जमीन नापने के एवज में मांगी थी रिश्वत, सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
दमोह, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम इमलाई में शुक्रवार सुबह एक पटवारी को लोकायुक्त सागर की टीम ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार पटवारी तखत सिंह द्वारा फरियादी शुभम अहिरवार और उसके पिता से जमीन के सीमांकन नाप को लेकर 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत शुभम एवं उसके पिता के द्वारा लोकायुक्त सागर में की थी। लोकायुक्त उप निरीक्षक रोशनी जैन ने जानकारी देते हुए बताया फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें सत्यता पाते हुए हमने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी तखत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। कानून में दिए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा