Madhya Pradesh

दमोहः आधा सैकडा से अधिक को कालोनाईजरों को नोटिस

दमोह-आधा सैकडा से अधिक को कालोनाईजरों को नोटिस

दमोह, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के आधा सैकडा से अधिक कालोनाईजरों को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नोटिस जारी किये हैं। गुरुवार को कलेक्टर कोचर ने एक बडी कार्यवाही करते हुये नोटिस जारी किये हैं।

कलेक्टर कोचर ने बताया कि उन्होने जिला पंजीयक से एक सूची ली थी जिले के अंदर कौन कौन सी ऐसी कॉलोनियां हैं, जिसके प्लॉट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए केसेस आ रहे हैं, जिला पंजीयक द्वारा 60 से भी अधिक ऐसी कॉलोनियों की सूची दी गई है। इन सभी कॉलोनियों के प्रोप्राइटर, मालिक हैं, उन सबको नोटिस जारी किए हैं और नोटिस के जरिये उनसे दस्तावेज मांगे गये हैं।

कलेक्टर कोचर ने कहा कि कॉलोनी की वैधता की जो शर्तें हैं, कॉलोनी उसको पूरा करती है कि नहीं करती है। यथा रेरा का पंजीयन, विकास की अनुमति, कॉलोनॉइजर का रजिस्ट्रेशन, यह सारे प्रमाण मांगे गये है। सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने का निर्धारित समय दिया गया है। इसमें से जो दस्तावेजों को प्रस्तुत कर देंगे और जिसमें समाधान हो जाएगा की सब बिलकुल ठीक है, सभी नियम के अनुसार हैं, तो उसमें कोई कठिनाई नहीं है। लेकिन जिनमें यह स्थिति बनती है की निर्धारित नियमों का पालन नहीं हुआ है, मापदंडों के अनुसार काम नहीं हुआ है, तो ऐसे केसेस में फिर केस रजिस्टर्ड करके उन कालोनाईजरों खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जब कलेक्टर कोचर से यह पूछा गया कि अगर अवैध निर्माण पाया जाता है तो क्या इनके मकानों को ध्वस्त किया जायेगा या फिर राजसात होगी तो उन्होने कहा यह कहना जल्द बाजी होगी लेकिन बडी कार्यवाही की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top