Madhya Pradesh

दमोहः टीवी चालू करने समय मां को लगा करंट, चिल्लाने की आवाज सुन लिपट गया बच्चा, दोनों की मौत

मामले की जांच करते हुए पुलिस

दमोह, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित ग्वारी गांव में शनिवार की रात टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, ग्राम ग्वारी निवासी 25 वर्षीय गीता शनिवार की रात टीवा का प्लग लगाने के लिए पहुंची तो उसे करंट लग गया। उसकी चीख सुनकर दो वर्षीय बेटा भी पास गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।

परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया की घर में टीवी का प्लग लगाते समय गीता को करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर दो वर्षीय मासूम बेटा भी मां के पास चला गया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घर में मौजूद एक दूसरे बच्चे ने यह घटना देखी तो तत्काल परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तत्काल ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी और मां, बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने बताया कि टीवी चालू नहीं हो रही थी और महिला ने जैसे ही टीवी का प्लग लगाया, उसे करंट लग गया। इसी दौरान उसका दो वर्षीय बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल लाने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top