Madhya Pradesh

दमोहः रेंप के साथ अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

दमोह-रेंप के साथ अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
दमोह-रेंप के साथ अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
दमोह-रेंप के साथ अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
दमोह-रेंप के साथ अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

दमोह, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर में प्रधानमंत्री आवास के समीप के आधा दर्जन अधिक मकानों का ध्वस्त कर दिया गया। यह सभी नगर पालिका क्षेत्र के एक बडे भू भाग में कब्जा किये हुये थे। रविवार सुबह जेसीबी के पंजे ने इनका अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन दिनों की कार्यवाही में लगभग पांच करोड रुपये की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है। वन विभाग एवं राजस्व विभाग की भूमि के मध्य यह रेंप बनाया गया था। इस रेंप का उपयोग पशु को वाहनों में चढाने उतारने के लिये किया जाता था। विदित हो कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में कार्यवाही चल रही है जबकि असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी आर.एल.बागरी ने बताया कि यह नियमित चलने वाली कार्यवाही है। हम शासकीय जमीन पर अवैध में से निर्माण किया है उसको ध्वस्त कर रहे हैं जो लगातार जारी रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि यह रेंप और आसपास का परिदृश्य यह बता रहा है कि यहां से पशुओं के लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जाता था। अधिनियम और नियम में इस बात का स्पष्द्र उल्लेख है कि कितने नाप में क्या क्या स्थिति होना चाहिये। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया जायेगा और आरोपियों को तलाश कर कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले कोई भी हों उनको छोडा नहीं जायेगा। नगर पालिका की करोडों रूपयों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। अभियान लगातार चलने वाली प्रक्रिया जो चलती रहेगी।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गौ कसी कें मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने कार्यवाही की गति और तेज की जा रही है। रेंजर विक्रम चौधरी ने बताया कि वन विभाग एवं राजस्व के बीच एक भूमि पर एक रेंप बनाया गया था जिसका उपयोग पशुओं को चढाने उतारने किया जाता है उसको ध्वस्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज,देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ बडी तादाद में प्रशासन,पुलिस,वन एवं नगर पालिका के साथ विघुत मंडल की टीम उपस्धित रही।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top