Madhya Pradesh

दमोहः  कमिश्नर ने 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम आने पर नौ प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी

कमिश्नर डॉ. रावत ने 9 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी

दमोह, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले जिले के नौ प्राचार्यों के वेतन वृद्धि रोकने के आदेश बुधवार को दिये है। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर गई है।

संभाग आयुक्त डॉ रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु दमोह जिले के 9 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।

इन विघालय के प्राचार्यों के वेतन वृद्धि को रोका गया-

आयुक्त सागर संभाग ने शास. उत्कृ.उ.मा. विद्यालय बटियागढ़ के प्राचार्य बी.एस. रावत की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 14.29 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 9.25 प्रतिशत आने पर, शास.बालक उ.मा. विद्यालय हिण्डोरिया के प्रभारी प्राचार्य अनिल गर्ग की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 21.27 प्रतिशत,तथा हायर सेकेण्डरी का परीक्षा 19 प्रतिशत आने पर, शास. उ.मा. विद्यालय अभाना के प्राचार्य आर के जैन की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28.36 प्रतिशत, आने पर, शास.क.उ.मा. विद्यालय जबेरा के प्राचार्य जे. एल. प्रधान की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 27.2 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 30 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय इमलियाघाट दमोह के प्राचार्य एम.एल यादव की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय उमरी के प्राचार्य आर.के.व्यास की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 25 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय हिनौताकला के प्राचार्य श्रीमती शैल ठाकुर की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 11.86 प्रतिशत,हायर सेकेण्डरी स्कूल 30 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा.विद्यालय मडियादौ के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता छिरौलिया की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28.30 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा.विद्यालय तेजगढ़ के प्रभारी प्राचार्य अनरथ सिंह ठाकुर की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 21.47 प्रतिशत आने पर आसंचयीरूप से वेतन वृद्धि रोकी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top