Madhya Pradesh

दमोह: 6 करोड़ 25 लाख सेंटेंस जान स्कूल अभिभावकों को वापस करे : कलेक्टर कोचर

दमोह-6 करोड 25 लाख सेंटस जान स्कूल अभिवावकों को वापिस करे-कलेक्टर कोचर
दमोह-6 करोड 25 लाख सेंटस जान स्कूल अभिवावकों को वापिस करे-कलेक्टर कोचर

दमोह, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंटेंस जान विद्यालय पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा एक बडी कार्यवाही करते हुये छात्र-छात्राओं को 6 करोड 25 लाख रूपये वापिस करने के निर्देश जारी किये है। शनिवार को कलेक्टर कोचर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय के संबध में लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इसी को लेकर हमने जांच कमेटी का गठन किया था विद्यालय प्रबंधन को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया गया।

कलेक्टर कोचर ने बताया कि निजि विद्यालय के संबध में फीस रेग्युलेशन एक्ट हमें यह शक्तियों को प्रदान करता है कि अगर विद्यालय के आय एवं व्यय में अंतर देखने पर आय पन्द्रह प्रतिशत अधिक है तो फिर विद्यालय यको फीस नहीं बढाना चाहिये क्योंकि उस विद्यालय के पास अपने खर्चों की पूर्ति के लिये पर्याप्त राशि है। यहीं बडी कमी सेंटस जान विद्यालय में पायी गयी। विद्यालय में फेंक आईएसबीएन नंम्बर वाली पुस्तकों से भी अभिवावकों को आर्थिक नुकसान हुआ है। इसको देखते हुये हमने 6 करोड 25 लाख रूपये की राशि छात्र-छात्राओं के अभिवावकों को वापिस करने के निर्देश जारी किये हैं।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि शीघ्र हम एक वृहद पुस्तक मेला लगाने जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्रायें मेले से पुस्तकों को क्रय कर सकें। उन्होने कहा कि कोई भी विद्यालय किसी को किसी निर्धारित दुकान से पुस्तक खरीदने दबाब नहीं बना सकता। उन्होने कहा कि हम पुस्तक विक्रय के एकाधिकार को समाप्त करने की योजना पर कार्य कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top