Madhya Pradesh

दमोह: सिवनी से मथुरा जा रही बस सोन नदी के पुल के पास अनियंत्रित हाेकर पलटी, नाै यात्री घायल  

दमोह, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में साेमवार तड़के एक यात्री बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब यात्री घायल हुए है। घायलाें काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दाे लाेगाें की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें जलबपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना साेमवार तड़के चार बजे की है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि सिवनी जिले के लखनादौन से तीर्थ यात्रा पर मिनी ट्रैवल्स बस से मथुरा जा रहे यात्रियों की गाड़ी नोहटा थाना अंतर्गत सोन नदी के पुल के पास पलट गई। हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई। राहगीराे ने पुलिस काे सूचना दी।हादसे के समय बस में 17 यात्री सवार थे, जिसमें से 9 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है। शेष यात्रियों को मामूली चोट होने के कारण उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top