Madhya Pradesh

दमोहः एएसपी का स्टेनो 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दमोह- एएसपी का स्टेनो 25 हजार लेते रंगे हाथों गिरफतार

दमोह, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ स्टेनो त्रिलोक सिंह सुमन को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

सुमन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के स्टेनो के रूप में सेवाएं दे रहे थे। दमोह के ईमलाई में एक मुरम खदान के मामले में सुमित सोनी से 40 हजारुरूपये प्रति माह की मांग की गयी थी। 30 हजार में मामला तय हुआ और पूर्व में पांच हजार रुपये लिये तथा शुक्रवार देर शाम होमगार्ड ग्राउंड में 25 हजार रुपये जैसे ही सुमित से लिये, लोकायुक्त की टीम सुमन को धर दबोचा। सिटी कोतवाली में मामले की कार्यवाही कर रहे लोकायुक्त निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी ने उक्त मामले की जानकारी देते हुये बताया कि विधि अनुसार कार्यवाही जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top