Madhya Pradesh

दमोहः विस्फोटक सामग्री सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी

600 सेल 3 बंडल वायर दो बिट एवं लोहा राड एक चार पहिया जप्त
600 सेल 3 बंडल वायर दो बिट एवं लोहा राड एक चार पहिया जप्त

दमोह, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर के राजनगर वायपास के पास पुलिस ने कार्यवाही करते हुये एक चार पहिया वाहन से विस्फोट सामग्री सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया है। मंगलवार को डीएसपी भावना दांगी ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि आज मुखबिर एवं साईवर सेल दमोह पुलिस की सूचना पर दमोह सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये एक बडी सफलता प्राप्त की है। उन्होने बताया कि राजनगर तालाब की तरफ जाने वाले सीताबावडी के पास वायपास पर एक चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 15 सीए 5159 को रोका गया एवं उसमें सवार लोगों से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध दिखा। पुलिस के द्वारा गाडी की तालाशी लेने पर उसमें से विस्फोटक पदार्थ मिला है जिसको जप्त किया गया।

डीएसपी भावना दांगी ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यवाही के दौरान नीलेश पुत्र बृन्दावन विश्वकर्मा एवं सतीश पुत्र भरत विश्वकर्मा निवासी रोन कुमरई थाना गढ़ाकोटा के पास से डायनामईट के कुल 600 सेल तीन डोरी के बंडल, एक ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैफ, दो बिट, एक लोहे की राड ड्रिल कुल कीमती 48 हजार 600 रुपये एवं एक फोर व्हीलर को जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है। डीएसपी ने बताया कि उक्त सामग्री के दस्तावेज मांगने पर आरोपी पेश नहीं कर पाय। पुलिस ने उपरोक्त संदेहियों का यह कृत्य विस्फोटक अधिनियम की दंडनीय धाराओं में पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमंाक 78/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top