CRIME

लोन दिलाने का झांसा देकर दलित महिला को बुलाया जोधपुर, होटल में दुष्कर्म

jodhpur

जोधपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट के जिला पूर्व में उदयमंदिर पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ। पीडित दलित महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपित ने होटल पर बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। पीडिता ने इस बारे में उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।

पुलिस ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की एक दलित महिला ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि करीब पन्द्रह दिन पूर्व उसे एक युवक जिसने खुद का नाम कैलाश बताया और सरकारी योजना में ऋण दिलाने के नाम पर उसे जोधपुर बुलाया। दो तीन बार घुमाने के बाद उसने 23 नवंबर को कचहरी परिसर बुलाया गया और बाद में बातों में उलझा कर अधिकारियों से मुलाकात कराने के बहाने उसको पावटा स्थित एक होटल में लेकर गया। वहां एक कमरे में उससे दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसे लोन भी नहीं दिलाया। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top