– 9 घंटे बाद बदमाशों ने कार से छात्रा को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज रोड पर फेंक कर हुए फरार
जौनपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी अंतर्गत एक गांव से शुक्रवार सुबह विद्यालय जा रही बालिका को पानी के पास से काले रंग के चारपहिया वाहन सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया और शाम को वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र में आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए।
पराऊगंज चौकी अंतर्गत ग्राम सभा रेहारी की बालिका ऋतिका सरोज (13)अपने विद्यालय के लिए सुबह आठ बजे घर से महुआरी ग्राम सभा स्थित एक निजी विद्यालय के लिए निकली, दोपहर बाद जब ऋतिका के पिता राजीव सरोज किसी काम से बाहर गए थे। जब घर आये तो पता चला बिटिया अभी तक घर नहीं आई है। विद्यालय में पता किया तो पता चला कि विद्यालय की छुट्टी हो गई है और आज ऋतिका विद्यालय पहुंची ही नहीं है, ये बात सुनते ही राजीव सरोज के पैरों तले जमीन खिसक गई व विद्यालय के अध्यापक समेत सभी लोग बच्ची के बारे में पता करने लगे, कुछ देर बाद चोलापुर थाना क्षेत्र से फोन आया कि आपकी बेटी यहां पाई गई है, ऋतिका से बात करने पर उसने बताया कि सुबह विद्यालय जा रही थी तो रास्ते में एक काले कलर की चारपहिया वाहन में तीन लोग आए और जबरन वाहन में बैठा लिया और बाद में जाकर वहां छोड़ दिया, ऋतिका को जब अपहरणकर्ताओं ने वहां छोड़ा तो वह उतरते ही बदहवास हो गई, वहीं काम कर रहे कुछ लोगों ने ऋतिका को एक दुकान पर बिठाया व पानी पिलाकर पूछा तो ऋतिका गांव का नाम व माता पिता के नाम के अलावा कुछ नहीं बता पा रही थी, ऋतिका के दोनों हाथ में चोट लगी थी, मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराकर ऋतिका को परिजनों व पराऊगंज चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ऋतिका के पिता राजीव सरोज भाजपा नेता व माता थाना गद्दी में ही भाजपा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है। पिता द्वारा देर रात जलालपुर थाने में दी तहरीर में बच्ची के अपहरण की घटना दर्ज कराई गई है।
साथ ही उसके साथ मारपीट की बात भी तहरीर में है। पिता ने बताया कि बदमाशों ने बच्ची को फेंकने के बाद जान से मारने की धमकी दिया और यह भी कहा है कि हम तुम्हारे परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं। किसी से बताया तो पूरे परिवार को मार देंगे।
इस मामले में शुक्रवार देर रात एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि राजीव कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री जो कक्षा 6 की छात्रा है। जिसे सुबह स्कूल जाते समय स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था।जिसको वाराणसी की सीमा पर छोड़ दिया गया। उसके साथ मारपीट की गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है। पीड़िता द्वारा पूछताछ के दौरान बलात्कार की घटना नहीं बताई गई है। फिर भी मेडिकल के लिए उसे भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान जो संदिग्ध लोगों के नाम आए हैं, उनके गिरफ्तारी लिए टीम गठित कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / प्रभात मिश्रा