HimachalPradesh

बुद्ध के उपदेशों को दुनिया भर में पहूंचाने का काम जारी रहेगा : दलाई लामा

प्रार्थना सभा के दौरान धर्मगुरु और अन्य।

धर्मशाला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) ।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि अब दुनिया भर में ऐसे लोग हैं जो महात्मा बुद्ध द्वारा मन और भावनाओं के बारे में सिखाई गई बातों में रुचि ले रहे हैं। मैं इस ज्ञान को साझा करने और सत्वों के आराम और खुशी को सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, करता रहूंगा। धर्मगुरु ने यह बात उनकी दीर्घायु के लिए आयोजित प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस प्रार्थना सभा के आयोजन के लिए नेचुंग मठ से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

दलाई लामा ने कहा कि उनके दीर्घायु के लिए आयोजित समारोह के तहत अच्छी प्रार्थनाएं की गई हैं। “मैं शिक्षाओं के उत्कर्ष और सभी सत्वों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं और मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसा करना जारी रख सकूं।

परम पावन दलाई लामा की दीर्घायु के लिए जमयांग खेंत्से रिनपोछे की तीसरी बार प्रार्थना आयोजित की गई। इस मौके पर नेचुंग बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षुओं सहित अन्य अनुयायियों ने धर्मगुरु की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा मे हिस्सा लिया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top