HimachalPradesh

दलाई लामा कर्नाटक के बायलाकुप्पे के लिए हुए रवाना, करीब एक साल बाद धर्मशाला से बाहर निकले धर्मगुरू

धर्मशाला से एयरपोर्ट के लिए रवाना होते हुए धर्मगुरु दलाई लामा।

धर्मशाला, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा शुक्रवार को करब एक साल बाद धर्मशाला से बाहर निकले हैं। दलाई लामा अपने प्रवास के लिए शुक्रवार को कर्नाटक स्थित तिब्बती बस्ती बायलाकुप्पे के लिए रवाना हुए। धर्मगुरू आज सुबह मैकलोड़गंज स्थित अपने आवास यानि मुख्य तिब्बती मंदिर से गगल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। उनकी इस यात्रा के दौरान मैकलोड़गंज से लेकर धर्मशाला तक बड़ी संख्या में तिब्बती और विदेशी लोगों सहित स्थानीय लोग सड़क के दोनों और खड़े रहकर उन्हें गर्मजोशी के साथ विदाई दी। इस मौके पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सूचना और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के कालोन (मंत्री) नोरजिन डोलमा, 17वीं निर्वासित तिब्बती संसद के तिब्बती सांसद और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सचिव सहित अन्य अधिकारी धर्मगुरू के निवास स्थल के प्रांगण में एकत्र हुए और उन्हें विदाई दी।

वहीं कार्यवाहक सिक्योंग कालोन (मंत्री) थरलाम डोलमा चांगरा और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफेल परमपावन को कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे तक छोड़ने गए।

गौरतलब है कि धर्मगुरू दलाई लामा करीब एक साल के बाद औपचारिक रूप से धर्मशाला से बाहर निकले हैं। इससे पूर्व दलाई लामा बीते साल एक जनवरी को बिहार के गया में उनकी लंबी आयु के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के लिए गए थे। उसके बाद पूरा साल धर्मगुरू मैकलोड़गंज स्थित अपने निवास पर ही रहे। साल भर यहां उनके लिए प्रार्थना सभा सहित उनकी टीचिंग के कार्यक्रम चलते रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top