HimachalPradesh

दलाई लामा ने म्यांमार में भूकंप में हुई जनहानि पर जताया गहरा दुख

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा।

धर्मशाला, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । तिब्बतियों के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। दलाई लामा ने म्यांमार और थाईलैंड के प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की है।

उन्होंने राहत कार्यों में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और भारत की भूमिका की सराहना की।

धर्मगुरु ने मानवीय सहायता के लिए अपने फाउंडेशन को भी आगे किया है। उन्होंने दलाई लामा गादेन फोड रंग फाउंडेशन से बचाव और राहत कार्यों में योगदान करने का अनुरोध किया है। यह कदम म्यांमार के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top