जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक मास कई मायनों में खास है। पांच दिवसीय दीपोत्सव के साथ ही आस्था, सामाजिक समरसता , साधना आराधना और सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि मूलतः जयपुर में बिहार के प्रवासियों की बड़ी आबादी निवास करती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजजन जयपुर महानगर में अपनों के बीच जाकर पर्व की खुशियां मनाएंगे ।
राजस्थान के राजधानी जयपुर में गलता जी तीर्थ पर हाेगा। इसके अलावा एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी , शास्त्री नगर किशन बाग , दिल्ली रोड , प्रताप नगर, मालवीय नगर ,मुरलीपुरा, गणेश वाटिका , आमेर मावटा, निवारू रोड, कटेवा नगर, रॉयल सिटी माचवा,विश्वकर्मा ,झोटवाडा, जवाहर नगर, आदर्श नगर, सिरसी रोड व अन्य क्षेत्र में डाला छठ महापर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।
बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि जगह-जगह साफ सफाई, जलाशय बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। मूल रूप से जयपुर में बिहारवासी 5 लाख से अधिक व प्रदेश भर में लगभग 30 लाख लोग प्रवासरत है। जयपुर में लगभग 60 फ़ीसदी लोग अपने शहर के बीच इस महापर्व को मनाएंगे।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि छठ महापर्व महिलाओं को अस्तित्व को भी सम्मानित करता है। छठ पर्व पांच नवंबर नहाय खाय से शुरू होगा वह आठ नवंबर को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्ध्य अर्पित कर इस महापर्व को संपन्न किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)