नवादा, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में पकरीबरावां प्रखंड के धेवधा गांव में सोमवार को डाक विभाग की ओर से आपका डाकघर, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।
नवादा मंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, मुख्य अतिथि विधायक अरुणा देवी, विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य पूनम देवी एवं मुखिया संदीप कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की ऐतिहासिक पहल है, इसका उद्देश्य केंद्रीय सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में लाकर जनता को लाभ पहुंचाना है। डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करती है। लोगों को घर बैठे डाक विभाग की सुविधाएं मिल सके, इस दिशा में डाक विभाग की ओर से तैयारी की गई है। इसको लेकर गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों को डाक विभाग की सेवाओं एवं योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
आपका डाकघर, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है। लेकिन आधार व्यवस्था कुछ तकनीकी कारणों से बंद है, जिसे बहुत जल्द चालू कर ली जायेगी। सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दी जानेवाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, विश्वकर्म योजना का रजिस्ट्रेशन स्कॉलरशिप, आवास योजना का लाभ डाकघर बचत खाता शाहिद दर्जनों सरकारी जनहित योजनाओं का काम किया जा रहा है इसका लाभ लेने के लिए लोगों को डाकघर का सहयोग एवं जुड़कर फायदा लेने का जरूरत है किसी जागरूकता को लेकर सरकार एवं विभाग के द्वारा डाकघर आपके द्वारा के तहत गांव-गांव में जाकर चौपाल का आयोजन कराई जा रही है।
कार्यक्रम में मंच संचालन डाक प्रवेक्षक कुंदन कुमार सिन्हा ने किया। सरपंच दामोदर पासवान पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी मुखिया संजीव राजवंशी समाजसेवी अरुण सिंह मनोज कुमार मुकेश कुमार संजीव कुमार राजकुमार सिंह नागेंद्र प्रसादसहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन