Chhattisgarh

सोरम जाने से डेयरी संचालकों का इंकार, कहा सोरम की जमीन बंजर

नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित डेयरी संचालक।

धमतरी, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर के गली-मोहल्लों में संचालित विभिन्न डेयरियों को व्यवस्थित करने का प्रयास सालों से अब तक पूरा नहीं हो पाया है। शहर सीमा से लगे ग्राम सोरम में गोकुलनगर बनाने की प्रक्रिया अधूरी है। डेयरी संचालकों की समस्या के निराकरण को लेकर निगम में शुक्रवार काे आयोजित बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही।

निगम में आयोजित बैठक में डेयरी संचालकों ने समस्याओं का हवाला देकर सोरम में आबंटित पथरीली जमीन में जाने से साफ इंकार कर दिया। इस बीच महापौर रामू रोहरा ने डेयरी संचालकों को ही गोकुल नगर के लिए उपयुक्त जमीन बताने की बात कही। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में करीब 110 डेयरी संचालित है। इन डेयरियों का सही व्यवस्थापन के लिए निगम द्वारा पिछले कई साल से गोकुल नगर बसाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। निगम के महापौर रामू रोहरा ने इस मसले को गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को निगम प्रशासन के साथ डेयरी संचालकों की बैठक निगम सभागार में हुई। डेयरी संचालक लखन सूर्यवंशी, शंकर ग्वाल, रामनरेश महाराज, बाबी जुनेजा, नंदू साहू, नीलचंद गौली ने जानकारी देते हुए कहा कि निगम द्वारा सोरम में गोकुलपुर बसाना चाहती है। लेकिन वहां की जमीन पथरीली है। साथ ही तालाब सहित अन्य सुविधा नहीं होने से मवेशियों के लिए उक्त जगह उपयुक्त नहीं है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए उनके अलावा मौजूद डेयरी संचालकों ने एक स्वर में सोरम जाने से मना कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि निगम प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने डेयरी संचालकों को ही गोकुल नगर के लिए उपयुक्त जगह ढूंढकर बताने की बात कही। इस अवसर पर सभापति कौशिल्या देवांगन, आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा सहित डेयरी संचालक एवं अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top