Uttrakhand

डेयरी फॉर्मिंग का प्रशिक्षण 10 से 

डेयरी फार्मिंग प्रती​कात्मक चित्र

गुप्तकाशी, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत ग्वाड थापली में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निदेशक केएस रावत ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत ग्वाड थापली में एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं ग्रामीणों को 13 से 22 फरवरी, 2025 तक 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में ग्रामीणों को डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top