रायबरेली,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिहाड़ी मजदूर की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई और एक दुकान के सामने फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। बुधवार सुबह को लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास चाकू भी बरामद किया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया।
सलोन थाना क्षेत्र के उमरन गांव निवासी रामखेलावन (50) पुत्र बदलू गांव में ही रहकर मजदूरी करते थे। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम वह गेहूं की सिंचाई कर घर लौटे थे। कुछ देर बाद बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले फिर वापस नहीं लौटे। बुधवार सुबह उमरन बाजार में एक दुकान के सामने उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव खून से सना था,सिर पर ईंट से कई वार किए गए थे। शव के ऊपर एक चाकू भी रखा मिला। जानकारी होने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी लेकिन घटना से नाराज ग्रामीणों ने सलोन – ऊंचाहार मार्ग पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या की घटनाओं में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। सलोन के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे