अहमदाबाद, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । इस साल 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर विमानन कंपनी ने गुजरात के लोगों को सौगात दी है। इसके तहत 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रोजाना अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने 12 जनवरी से सुबह 8.10 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से प्रयागराज के लिए पहली उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अहमदाबाद से प्रयागराज पहुंचने में इस उड़ान सेवा को 1.45 घंटे का समय लगेगा। यानी सुबह 9.55 बजे यह उड़ान प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4.30 बजे स्पाइस जेट का विमान प्रयागराज से वापस अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा। वापसी में 2.15 घंटे का समय लेगा और शाम 6.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। यह उड़ान सेवा 28 फरवरी तक नियमित उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा 25 जनवरी से 29 जनवरी तक राउण्ड ट्रीप में एक और उड़ान अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए मिलेगी। इसमें सुबह 5.35 बजे अहमदाबाद से उड़ान भर कर विमान सुबह 7.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह सुबह 8 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर सुबह 9.50 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डा आएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय