Delhi

ठगी के मामले में दाे गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जीटीबी एन्क्लेव स्थित एक बैंक में मंगलवार को भारतीय सेना की महिला स्टाफ के साथ नोट बदलने के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि जांच के दौरान गुरुवार को पुलिस ने मामले में महाराष्ट्र निवासी दो आरोपित मोहम्मद परवेज ईरानी व अलताफ अली जाफरी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपिताें के पास से ठगी की रकम 21.5 हजार रुपये बरामद हुए है।

पुलिस पकड़े गये आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।

आरोपिताें ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि वे बैंकों में रुपये निकालने गए ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। ठगी के लिए आरोपित रुपये निकालने वाले लोगों के पास जाकर नोट के फटे या नकली होने के अलावा किसी विशेष सीरियल नंबर वाले नोट होने और उसे बदलने या ज्यादा कीमत देने की बात कहकर अपने झांसे में लेते थे। इसके बाद आरोपित नकद अपने हाथ में लेकर पीड़ितों की नजर बचाकर रुपये चुरा लेते थे और फिर फरार हो जाते थे। जांच में दोनों आरोपिताें पर ठगी के अन्य मामले में दर्ज मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक गत मंगलवार को दिलशाद गार्डन स्थित एक बैंक में भारतीय सेना में तैनात महिला के साथ ठगी की शिकायत मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपित ऑटो रिक्शा से आते दिखाई दिए। रिक्शा चालक से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपित गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से रिक्शे में चढ़े थे और फिर वापस वारदात के बाद वहीं लौट गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top