Uttar Pradesh

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हाेगा ददरी मेला,  गंगा आरती संग होगा लेजर शो

गंगा घाट पर तैयारी

बलिया, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही ऐतिहासिक ददरी मेले की औपचारिक शुरुआत होगी। मेले को इस बार खास बनाने के लिए नई पहल की गई है। 14 नवंबर को शिवरामपुर घाट पर मां गंगा की आरती के साथ ही लेजर शो भी होगा।

इसके साथ ही ददरी मेला का थीम गीत लॉन्च किया जाएगा, जिसे प्रसिद्ध गायक प्रणव सिंह ‘कान्हा’ अपनी आवाज में गायेंगे। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा व तमसा के संगम पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने के मद्देनजर बुधवार को घाटों व ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया।मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए दो पंडाल गांव बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए मां गंगा पंडाल गांव व पुरुषों के लिए सरयू पंडाल गांव बनाया गया है। इन दोनों पंडाल गांव की क्षमता लगभग पांच हजार है। यही नहीं , शिवरामपुर घाट के दोनों किनारों पर राहत कैंप लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के चार कैंप लगाए गए हैं। चिकित्सा विभाग के भी दो कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। संपूर्ण शिवरामपुर घाट में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराई गई है। संपूर्ण शिवरामपुर घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है। 10 मोबाइल शौचालय तथा पेयजल के 10 टैंकर लगाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top