Bihar

दधीचि देहदान समिति ने सम्मान समारोह में मंत्री से फारबिसगंज में कॉर्निया कलेक्शन सेंटर खोलने की मांग की

अररिया फोटो:दधीचि देहदान समिति को सम्मानित करते मंत्री

अररिया, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

जिला क्षत्रिय समाज की ओर से फारबिसगंज में आयोजित वीर कुंवर विजयोत्सव सम्मान समारोह में नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्था दधीचि देहदान समिति को सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल को मोमेंटम एवं प्रशस्ति पत्र तथा संरक्षक मंडल के सदस्य विनोद सरावगी , बछराज राखेचा ,मांगीलाल गोलछा, वरिष्ठ सदस्य सीताराम भगत,पूनम पांडिया,इंजीनियर आयुष अग्रवाल आदि को अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आजाद शत्रु अग्रवाल के द्वारा देहदान समिति की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए कहा सबसे बड़ी समस्या परिजनों की सहमति के बाद भी नेत्र संग्रह किए जाने में होने वाला विलंब है जिसको लेकर कई बार नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है।क्योंकि इस कार्य के लिए कटिहार या दरभंगा मेडिकल कॉलेज की टीम आती है, जिसके यहां पहुंचने में ही काफी समय व्यतीत हो जाता है उन्होंने बिहार के पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू एवं आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल और स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं विधायक मंचन केसरी से फारबिसगंज लायंस नेत्रालय में कॉर्निया कलेक्शन सेंटर बनाए जाने की मांग रखी।

मंत्री नीरज सिंह दधीचि देहदान समिति द्वारा किए जा रहे इस अनूठी सेवा कार्य के बारे में जानकर काफी प्रभावित हुए तथा उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर यह व्यवस्था करवाने की कोशिश करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top