RAJASTHAN

ट्रक और कार की भिड़ंत में दादा, बहू और पोते की मौत

एक साल का पोता रियांश

करौली, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । हिंडौन सिटी-महुवा मार्ग पर देवलन मोड़ के पास बुधवार रात एक ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने भिड़ंत में सेना से रिटायर्ड हवलदार, उनकी बहू और पोते की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप चारण के अनुसार, बाबूलाल गुर्जर (73) अपनी बहू रोशना (30) और पोते रियांश (1) के साथ महुवा में डॉक्टर को दिखाकर अपने गांव तिघरिया (हिंडौन) लौट रहे थे। देवलन मोड़ के पास अचानक सामने आए तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों के अनुसार, रियांश को सर्दी-जुकाम और बुखार था, जिसके इलाज के लिए वे महुवा गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। इस दुर्घटना से परिवार में मातम पसर गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top