HEADLINES

डकैतों को 33 वर्ष की सजा,75-75 हजार जुर्माना

झांसी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गुरसराय थाना क्षेत्र में जैन परिवार के घर में घुसकर असलहाधारी बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। डकैती कांड के आरोपियों को आज न्यायालय विशेष न्यायाधीश द. प्र. क्षे. पवन कुमार शर्मा की अदालत ने 33-33 वर्ष की सजा सुनाते हुए 75-75 हजार का जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि इस बड़ी घटना का संज्ञान लेते हुए शासन ने पत्रावलियां तलब की थीं। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरसराय निवासी श्रेयांश जैन ने 19 मार्च 2023 को थाना गुरसराय में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी आधा दर्जन बदमाश हाथों में चाकू, लाठी, डंडा, असलाह लेकर घर में घुस आए और लाठी डंडा, तलवार से हमला कर उसे व उसके पुत्र संदीप जैन तथा महिलाओं काे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 15 लाख रुपए, 350 ग्राम सोना, चार किलो चांदी लूटकर बदमाश उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मुलायम निवासी राठ हमीरपुर, शोएब निवासी बजरिया राठ, अजय उर्फ अज्जू, अर्जुन शिवहरे, गुरसराय के सराय टोला निवासी मेहर उर्फ संजू तथा भूपेंद्र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए सभी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान ठोस जिरह, अभियोजन की ओर से ठोस पैरवी के तमाम साक्ष्य और गवाहों को सुनने के बाद न्यायालय ने आज सभी आरोपियों को डकैती व हत्या के प्रयास में 33-33 वर्ष की सजा और 75-75 हजार रुपए जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top