Assam

डकैतों ने घर में घुसकर की लूटपाट

कछार (असम), 28 नंबर (Udaipur Kiran) । कछार जिले के उधारबंद खासपुर इलाके में एक व्यापारी के घर और दुकान में डकैतों द्वारा डकैती किए जाने का मामला सामने आया है ।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 6 -7 हथियारबंद डकैत रामधन गोपाल नामक व्यापारी के घर में प्रवेश कर घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। डकैत घर के सभी सदस्य को रस्सी से बांधकर अलमारी में रखे नगद एक लाख रुपये समेत लाखों रुपए के सोना चांदी के गहने लूट कर फरार हो गये।

डकैतों द्वारा रामधन गोपाल के दुकान में भी नगद धन की लूटपाट की गई। घटना के संबंध में रामधन द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top