CRIME

अलग-अलग मुठभेड़ों में डकैत भूरा व गौकश शेखर जाट घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Docait and gaukash injured in police encounter

गाजियाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को दिन में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुख्यात डकैत 25 हजार रुपये के इनामी भूरा तथा गौकशी के आरोपी शेखर जाट उर्फ चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों ही बदमाश घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि स्वाट टीम व ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मंडोला के पास से अंकुर विहार थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ डकैती डालने के आरोपी भूरा को मंडोला के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली चलाई। जिसमें भूरा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूरा मेरठ के लिए लिसाड़ी गेट थाने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा लोनी पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित शेखर जाट उर्फ चंद्रशेखर को सिकरानी की पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वह गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था शेखर इंद्रपुरी इंद्रपुरी का रहने वाला है। वह मूल रूप से बागपत जिले के दोघट गांव का निवासी है । उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल में एक तमंचा बरामद हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top