
हमीरपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार को सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा गांव में सुबह दबंगों ने एक वृद्ध को जमकर मारा पीटा। इलाज को सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित करके शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचित किया है।
इंगोहटा निवासी रामदेवी का आरोप है कि वह गत 8 वर्षों से परिवार के साथ इंगोहटा में रहकर प्लास्टिक के सामान का कारोबार करती है। बताया कि बीते 12 मार्च को गांव के अमित, अजीत, अतुल पुत्रगण संतोष कुमार, सनिया, कलुवा दुकान में आए और उससे रंगदारी मांगने लगे। जब उसने मना किया, तब सभी दुकान में घुस आए और गाली गलौज करते हुए जबरिया गुल्लक में रखे करीब 13 हजार रुपए, एक मंगलसूत्र छीन लिया और धमकी देकर चले गए। इसकी शिकायत उसने थाने में जाकर की। परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।
सोमवार को सनिया, अजीत व संतोष आए और ससुर राम सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारा पीटा। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में इनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने सोमवार को बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
