चंडीगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ एक जनवरी 2025 से देय होगा। कर्मचारियों को मई माह का वेतन और पेंशन बढ़ा हुआ मिलेगा। सरकार ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।इससे पहले 2024 में हरियाणा सरकार ने डीए 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया था। तब सरकार ने 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस बार एक फीसदी कम बढ़ाया है। सरकार के इस फैसले से करीब तीन लाख नियमित कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनर्स शामिल हैं। बढ़ा हुआ डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन और पेंशन-पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके साथ जनवरी से मार्च महीने तक का बकाया भी दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
