Chhattisgarh

33 हजार शिक्षकों की भर्ती सहित विभिन्न मांगो को लेकर डीएड एवं बीएड संघ ने निकाली रैली

ज्ञापन सौंपने के पूर्व रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ धमतरी के सदस्य।

धमतरी , 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । 33 हजार शिक्षकों की भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ धमतरी जिला इकाई ने रूद्री चौक से रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिले भर के लगभग 50 डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित युवाओं ने प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने, शिक्षक (वर्ग 2) की विषयवार भर्ती, युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले को स्थगित कर निरस्त करने की मांग की।

सदस्यों ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाए, आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए, छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा धारियों के लिए पद सृजित कर उन पदों की भर्ती की जाए, समय पर भर्ती नहीं होने के कारण बहुत से डीएड एवं बीएड के अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे व शिक्षक बनने के लिए अपात्र हो जाएंगे, उन्हें उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान करने की जाए। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड के धमतरी जिला अध्यक्ष मितेश सार्वा ने बताया कि आज पूरे 33 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षक की भर्ती इस सत्र में करने की घोषणा की थी। आज तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं होने से प्रदेश के लाखों डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी मायूस और ठगा महसूस कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तत्काल 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग करते हैं। संघ युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्कूलों को मर्ज करने का कड़ा विरोध करता हैं। साथ ही मांग करते हैं कि 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाए उसमें कोई बदलाव ना किया जाए।इस दौरान संघ के सिया निषाद, पीयूष कौशिक, रीतू सेन, खिलावन मानिकपुरी, केदार नारायण, सागर राम, आशुतोष साहू , हितेन्द्र गुरुपंच सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top