Madhya Pradesh

देवास में एवरफ्रेश दुकान में लगी आग, बम की तरह फटे सिलेंडर   

देवास में एवरफ्रेश दुकान में लगी आग

देवास, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । देवास शहर में साेमवार तड़के एक दुकान में आग लग गई, जिसमें वहां रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी अनुसार घटना देवास शहर के पाल नगर चौराहे पर सोमवार तड़के की है। यहां बनी एक एवरफ्रेश दुकान में आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। धमाकों की गूंज एक किमी तक सुनाई दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुकान में रखा फ्रिज भी आग की चपेट में आ गया। इधर, लोगों ने नगर निगम को सूचना दी। निगम की दमकल टीम घटनास्थल पहुंची। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा कि जिस जगह हादसा हुआ, वहीं पास में एक ट्रक खड़ा था, जिस पर एक्सप्लोसिव लिखा था। ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था। यदि यहां तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शुरुआत में तो आग छोटी थी, लेकिन देखते ही देखते बढ़ गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास भी किए। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top