सिलीगुड़ी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक पिकअप वैन को जब्त किया है। जिसमें 30 गैस सिलेंडर से लदी थी। वहीं, चालक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपित का नाम सुशील शाह है। वह सिक्किम का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाना की पुलिस ने चेक पोस्ट इलाके में गैस सिलेंडर लदी एक पिकअप वैन के चालक को रोककर कागजात की मांग किया। चालक कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि वह गैस सिलेंडर को सिलीगुड़ी से सिक्किम लेकर जा रहा है। पिकअप वैन में 30 गैस सिलेंडर लदे है।
चोरी के संदेह पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार और गैस सिलेंडर से लदी पिकअप वैन को जब्त कर लिया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार