Uttar Pradesh

रिहायशी छप्पर में आग लगने से फटा सिलेंडर, बाप बेटी झुलसे

रिहायशी छप्पर में लगी आग,गर्म होकर फटा सिलेंडर बाप बेटी झुलसे
रिहायशी छप्पर में लगी आग,गर्म होकर फटा सिलेंडर बाप बेटी झुलसे
रिहायशी छप्पर में लगी आग,गर्म होकर फटा सिलेंडर बाप बेटी झुलसे
रिहायशी छप्पर में लगी आग,गर्म होकर फटा सिलेंडर बाप बेटी झुलसे

जौनपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में मंगलवार की देर शाम अबूझ हाल में लगी आग से एक दर्जन रिहायशी छप्पर वह उसमें रखा गृहस्थी का सामान जल गया। भीतर रखा गैस सिलेंडर फट जाने से पिता पुत्री आंशिक रूप से झुलस गए। जिनका उपचार सीएससी बदलापुर में चल रहा है। ग्रामीणों ने कठिन प्रयास कर आग बुझाई। लेकिन तब तक चार परिवारों की गृहस्थी आग में समा चुकी थी। इस घटना में तीन लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।

उक्त गांव निवासी बृजेश निषाद के छप्पर में शाम लगभग सात बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। 28 वर्षीय बृजेश और उनकी 9 वर्षीया बेटी पायल घर में रखा सामान बाहर निकालने लगे। ग्रामीण मौके की तरफ आ रहे थे कि तभी रसोईं में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर बाप बेटी आंशिक रूप से झुलस गए। धमाके के चलते आग दूर तक फैलती चली गई। जिसकी जद में आकर बृजेश, विनोद और राजेश तीनों सगे भाइयों का लगभग 12 छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान, बाइक व साइकिल, ठेला तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गयी। लेखपाल घनश्याम पटेल मौके पर पहुंच क्षति का आकलन किया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के करीब ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किंतु तब तक आग बुझा ली गई थी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top