Haryana

नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी साइक्लोथान मुहिम : सी. जयाश्रद्धा

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा।

साइक्लोथॉन 2.0 अभियान: एडीसी ने अधिकारियों को दिया 25 हजार प्रतिभागियों

के पंजीकरण का टारगेट

हिसार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । साइक्लोथॉन 2.0 के लिए जिले में 25 हजार पंजीकरण

का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पहल ड्रग-फ्री हरियाणा के उद्देश्य को साकार करने

और नशा मुक्ति के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने गुरुवार को जिले में साइक्लोथॉन

2.0 कार्यक्रम के आयोजन बारे अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में

एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशासन का मुख्य फोकस रजिस्ट्रेशन,

तैयारी और कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर रहेगा। उन्होंने

संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण

करने के निर्देश दिए।

साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन 5 से 27 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसकी शुरुआत हिसार

से होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हरियाणा उदय अभियान के तहत किया जा रहा है, जिसका

उद्देश्य प्रदेश भर में नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा करना है। एडीसी ने बैठक में

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग,

खेल विभाग, एनआरएलएम, रोडवेज, जिला खेल अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य विभागों

को कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम हांसी राजेश खोथ ने सभी विभागों से कार्यक्रम

को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा

कि साइक्लोथॉन 2.0 न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा देगा बल्कि नशे के खिलाफ एक मजबूत

संदेश भी देगा। कार्यक्रम में युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्कूल-कॉलेजों और आमजन की भागीदारी

सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राजेश खोथ ने कहा कि यह अभियान

प्रदेश में नशे के विरुद्ध जन चेतना बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल,

हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, रोडवेज जीएम डॉ. मंगल

सेन, डीएसपी कमलजीत, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी रविंद्र सांगवान, सीटीएम हरिराम, सिविल

सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप-सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी

नरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार,

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, एसएमओ डॉ. तरुण, पंचायती राज एक्सईएन अभिषेक

नैन, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना, डीआईओ दीपक भारद्वाज, एडीआईओ ज्योति

सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top